पूर्णता पाने की कोशिश करें

पूर्णता का अथ है समपुर्ण होना हमे हर तरह से पूर्णता पाने की कोशिश करनी चाहिए पूर्णता प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य को पूर्ण रूप से ग्रहण करे हमे किसी भी कार्य को इस प्रकार पूर्ण करना चाहिए कि उसमे समर्पण का भाव  हो बिना समर्पण के किसी भी कार्य को पूर्णता से नही किया जा सकता है आपको अपने अंदर ही नही बल्कि अपने सहयोगियो मे भी पूर्णता लाने का प्रयास करना चाहिए पूर्णता लाने के अपने भीतर उपस्थित जानकारियो और तर्क शक्ति को बढाए पूर्णता पाने के लिए नए- नए  तरीको का प्रयोग करे नई- नई तकनीको का प्रयोग करे जिससे की पूर्णता को पाया जा सके हमेशा मन मे सकरात्मकता का ही भाव होना चाहिए पूर्णता पाने के लिए सकरात्मकता से ही चिन्तन करे अगर हार की सम्भावना नही तो जीत का कोई मोल नही। किसी भी कार्य को पूर्ण करने मे अगर हार का भय हो तो जीत की खुशी भी के बराबर है इसलिए हार का भय होना भी अति आवशयक है और तभी जीत की असली खुशी मिल पाएगी हमे हर पल पूर्णता पाने का प्रयास करते रहना चाहिए। 
हमारी  सीख "आइसक्रीम  मेकर" से सुबीर  चौधरी 
शर्मिला विजयरागी  , भारती राव  , ऊषा पँवार  &  कृर्तिका राव | The Fabindia School

Blog Archive