दूसरों को खुशी देना : ज्योति सेन

आपको जीवन में सच्ची खुशी तब मिलेगी जब आपको यह पता चलेगा कि खुशी का उद्देश्य केवल आपकी खुशी नहीं बल्कि दूसरों की खुशी भी आपकी खुशी है अब प्रश्न यह उठता है कि दूसरों को खुश कैसे रखें? हम चाहते हुए भी सब को खुश नहीं रख पाते हैं। यह चाह सभी के अंदर होती हैं हर कोई चाहता है कि उसके साथ जो भी रहे जिन्हें वह जानता है और उसको जो भी जानते हैं

इसके पीछे सभी के अलग-अलग उद्देश्य हो सकते हैं पर हर कोई दूसरों को खुश रखना चाहता है। इसके लिए हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए तथा मदद उस काम में करें हैं जिसकी सामने वालों को जरूरत हो। इससे वह काफी खुश होगा तथा उसकी उचित समय पर तारीफ करें क्योंकि तारीफ सुनना सबको पसंद होता है। पर तारीफ सच्ची होनी चाहिए दूसरों की बात को सुनने और उनके दुखों को साझा करने से भी दूसरों को खुशी मिलती है।

खुशी साझा करने वाले तो बहुत होते हैं परंतु दुख को साझा करने वाले बहुत कम लोग ही मिलते हैं। जो दूसरों के दुख को समझता है वह दूसरों के बहुत करीब होता है। दूसरों को खुश करने का एक तरीका उपहार देना भी है। उपहार वह दे जो उसको जरूरत हो। यह तो हुई दूसरों की खुश रखने की बात सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दूसरों को खुश करने से पहले स्वयं को खुश रहना होगा खुद को खुश रखने के लिए आपको जिसमें सबसे ज्यादा रुचि हो वह कार्य हमेशा करें। जैसे मुझे अपनी उम्र पर ध्यान ना देकर बच्चों के साथ खेलना वह बातें करना बहुत पसंद है क्योंकि बच्चे मन के सच्चे होते हैं उनके साथ खेलने से सारी परेशानियाँ मै भूल जाती हूँ। कोई घर में पालतू जानवर के साथ भी खुश रहते हैं

सबके खुश रहने के अलग-अलग तरीके हैं। खुश रहने के लिए टेलीविजन में हास्य प्रोग्राम देखें। अपने क्रोध को काबू रखें। दूसरों के दोष देखने से पहले अपनी गलतियों को सुधारें। हमें अपने अंदर दयालुता, विनम्रता, आपसी समझ, सभी को धन्यवाद देना, दूसरों को माफ करना आदि अनेक गुणों की आवश्यकता है


Jyoti Sain
The Fabindia School
jsn@fabindiaschools.in

Blog Archive