नाना नाम जहाज है,
जो जपे वह उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेलनहार।
गुरु नानक देव जी सिख धर्म के प्रथम गुरु थे। उन्होंने एक ईश्वर की उपासना, मानवता की सेवा और सभी धर्मों में समानता का संदेश दिया।
उनका जीवन सादगी, करुणा और सत्य का प्रतीक था। उन्होंने ७ देशों की यात्रा की, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, बांग्लादेश, सऊदी अरब (मक्का मदीना), श्रीलंका, तिब्बत शामिल हैं।
एक सच्चा इंसान वह है जो खुद भी अच्छा जीवन जीता है और दूसरों को भी अच्छा जीवन बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सिखाया कि भगवान एक है और वह सबमें है, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति या रंग का इंसान हो। उनकी वाणी "एक ओंकार" से यह बात साबित होती है। उन्होंने हमेशा मेहनत से काम करने, सच बोलने और जरूरतमंदों की मदद करने की शिक्षा दी।
गुरु नानक जी की यात्राओं और उपदेशों से मैं यह सीखती हूं कि ज्ञान बांटना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कभी किसी से नफरत नहीं की, बल्कि सबको प्रेम का संदेश दिया। वह सभी धर्मों को साथ लेकर चले।
भारत-पाकिस्तान सीमा, करतारपुर, ननकाना साहिब, ऐमनाबाद, शक्करगढ़, और बाबा फरीद के बारे में भी बताया गया।
गुरु नानक की यात्राएं आज भी हमें प्रेरणा देती हैं कि हम अपने विचारों को सीमित न रखें, खुले मन से सभी से सीखें और सच्चाई, प्रेम और सेवा के मार्ग पर चलें।
Sunday class में मैंने वह स्थान देखे जहां पर गुरु नानक जी गए थे और मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि मैंने पहले कभी यह सब नहीं देखा था, लेकिन इस कक्षा के माध्यम से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
वह सूफी संतों को भी अपने साथ लेकर चले और उन्होंने यही संदेश दिया कि हम सब एक हैं और ईश्वर भी एक ही है।
इस क्लास में मुझे यह भी अच्छा लगा जब बू अली कलंदर की दरगाह, पानीपत (हरियाणा, इंडिया) दिखाई गई।
हर दम मैं मौला अली का नाम जप करता हूं।
मां को जीत लेना ही ज़िंदगी का मकसद बना।
सूफी एजाज अहमद हाशमी, सेवादार, शेख शरफ-उद-दीन की दरगाह के बारे में बताया गया और वहां पर उनसे बात भी की।
मुझे बहुत अच्छा लगा और घर बैठे-बैठे हमने इतनी सारी जगहें देख लीं, समय का पता ही नहीं चला।
इन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा, और अच्छी बातें भी सुनने को मिलीं और जानकारी भी प्राप्त हुई।
गुरु नानक देव जी के उपदेश वह ज्ञान का पवित्र प्रकाश हैं, जिसमें संपूर्ण विश्व को प्रकाशवान किया है।
रीना देवी
No comments:
Post a Comment