रचनात्मकता को पुरस्कृत करे।

बच्चों के लिये कक्षा में उसके पाठ को रोचक बनाने के कही तरीके होते है उसमे
से कुछ बच्चों को पाठ के आधार पर खेल खिला कर तथा छोटे - छोटे नाटक करके
कही तरीको से पाठ का सामान्य ज्ञान करवाया जा सकता है। बच्चों के उत्तर को
सकरात्मक से देखते हुए उनको नए तरीके ढ़ूढ़ने के लिये उत्साहित कर के बच्चों
के ज्ञा न को बढाया जा सकता है। भ्रमण करवा कर छात्रों की रूचि बढाकर ज्ञान को बढाया जा सकता है।
ये हमारी सीख " आइस्कीम मेकर से "  लेख़क सुबीर चौधरी
कुसम शर्मा ,राजेश्वरी राठौड़ & इशू चौहान ऊर्मिला - The Fabindia School

Blog Archive