Collage work with dry leaves, beauty in simplicity, with teamwork and trust.
Simplicity is the quality to be simple, pure and understandable.
Trust is the belief which one carries to the other.
Both of these qualities are needed when we talk about the relations weather it is with our family, society, and environment or with the students.
हमारे विद्यालय जॉन मार्टिन मेमोरियल में एक ऐसी महिला जो सौभाग्य से हमारे विद्यालय की प्रधानाचार्या उस समय बनी, जब विद्यालय में कक्षाएं चलाने के लिए कमरे भी उपलब्ध नहीं थे | बिजली, फोन और गाड़ियां तो जैसे दूर की बात थी| शिक्षक केवल पांच थे और कक्षाएं सात थी। किस तरह की अव्यवस्था होती होगी सोचने वाली बात है। कोई कार्यालय और कर्मचारी भी नहीं थे फिर भी यह महिला विद्यालय के दाखिले से लेकर टीसी बनाने तक का काम स्वयं करती थी।
छुट्टी के बाद भी चार पांच गांव के बच्चों की पढ़ाई में सहायता करती थी । यह महिला कम से कम 6 गांव के बच्चों के लिए डॉक्टर थी प्राथमिक इलाज की दवाइयां उनके पास हर वक्त उपलब्ध होती थी। गांव वालों को उनके पास किसी भी वक्त आने की इजाजत थी। गांव वालों के लिए वह एक पथ दर्शक से कम न थी। वह स्वयं भी गांव वालों पर पूर्ण विश्वास करती थी और सभी लोग तो उन पर आंख मूंदकर विश्वास करते थे और उन्होंने कभी भी लोगों के विश्वास को ठेस नहीं पहुंचाई। वह महिला सादगी की मूर्ति थी। सादा जीवन उच्च विचार उनके जीवन का आदर्श था।
Aspiration JMMS@John Martyn Memorial School, Salangaon, Dehradun - Renu Raturi, Sandhya Thadani, Sonali Sharma, Asha Bhandari