हमारी सीख गुणवत्ता ग्राहकों द्वारा परिभाषित होती है ।

-न्यूनतम उम्मीद पूरी करना 
-बालको के प्रश्नों के उत्तर हमारे पास हो 
-बालको को विविधता प्रदान करें 
-हर पल आनंदायक हो 
-कुछ अतिरिक्त देना जो उसका ध्यान आकर्षित करे 

शिक्षक समाज की सर्वाधिक संवेदनशील इकाई है !अभिभावक जब अपने बच्चो  को विद्यालय  भेजते है तो बहुत सी उम्मीदें करते है

बालको  की शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती होती है ! पाठ्यपुस्तकों और पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रभवी शिक्षण शिक्षकों की योगयता और पढ़ाने के कौशल पर निर्भर है ! शिक्षक के पास संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है  ताकि वह अपने हर छात्र के प्रशनो के उत्तर दे सके 

शिक्षण के अलावा भी अनेक खेलो प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक कार्यकर्मो द्वारा बालको को सामाजिक तथा नैतिक ज्ञान देना चाहिए 

शिक्षक को अपनी शिक्षण विधि  को खेल नाट्य विधि द्वारा रोचक-पूर्ण  बनाना चाहिये ताकि बालक आनंद से शिक्षा प्राप्त करें 


शिक्षक के पास पाठ्यपुस्तकों अपने विषय के अलावा  भी सब तरह का ज्ञान होना चाहिए तथा अने प्रकार की गतिविधियों द्वारा अपने छात्रों का ध्यान आकर्षित हो 
हमारी सीख - आइसक्रीम मेकर by सुबीर चौधरी
अजय विजयवर्गी , कुसुम डांगी , तरुण मिश्रा , उस्मान गनी - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

GSI Journal | Sandeep Dutt | Substack

www.GSI.IN

Blog Archive