गुणवत्ता ग्राहकों द्वारा परिभाषित होती हैं

1. अभिभावक अध्यापक से बहुत सी उम्मीदें रखते हुए अपने बच्चों को हमारे पास पढ़ने के लिए भेजते
 हैं ।अध्यापक को उनकी उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करनी चाहिए
2. अध्यापक को बहुत ही मेहनत से विद्यार्थी को पढ़ाना चाहिए ।पढ़ाने के अलावा आस - पास के
 वातावरण का ज्ञान भी देना चाहिए
3. अध्यापक पढ़ाई के अलावा कुछ गतिविधियों के द्वारा भी बच्चों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।
4. पाठ को नाट्य रूप मे भी समझ सकते हैं इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई मे आनंद आएगा।
5.इस प्रकार पढने से विद्यार्थी मे जो गुण उत्पन्न होंगे वो उनकी गुणवत्ता होगी C:\Users\PC-2\Desktop\qe_unicef1.pngC:\Users\PC-2\Desktop\play-and-learn-picture.png
हमारी सीख ; आइसक्रिम मेकर ; लेखक - सुबीर चौधरी

समूह अध्यापकगण :आयशा टाक, प्रेरणा राठौड़, सुरेश नेगी & स्वाति सूद - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

GSI Journal | Sandeep Dutt | Substack

www.GSI.IN

Blog Archive