Thursday, January 25, 2018

रचनात्मकता को पुरस्कृत करें

1. विद्यार्थियों को कक्षा के अलावा बाहरी गतिविधियों एवम् भ्रमण करवा कर भी आस - पास की चीजों के बारे में ज्ञान दिया जा सकता हैं।
2. अध्यापक छात्रों योजनाबद्ध तरीके से किसी कार्य को क्रियान्वित करने को दे, इससे छात्रों मे रचनात्मकता बढ़ेगी एवं इसके लिए उनको प्रोत्साहन के द्वारा पुरस्कृत किया ज सकता है।
3. अध्यापक विद्यार्थियों को किसी शीर्षक के बारे में प्रस्तुति देने को बोले एवं उनको प्रस्तुति की प्रशंसा करके उन्हें पुरस्कृत कर सकते हैं।
4. विद्यार्थियों को किसी शीर्षक को खेल विधि य नाट्य कला के द्वारा भी पढ़ाया ज सकता हैं।
5. इस प्रकार उपर्युक्त विधियों को अपनाने से विद्यार्थियो मे रचनात्मकता का विकास होगा एवं वे बहुत ही आनंदपूर्वक शिक्षा को ग्रहण करेंगे।

हमारी सीख; आइसक्रिम मेकर, लेखक - सुबीर चौधरी
समूह अध्यापकगण: आयशा टाक, प्रेरणा राठौड़, सुरेश नेगी & स्वाति सूद
- The Fabindia School, Bali, Rajasthan

No comments:

Post a Comment

Blog Archive