Freedom and Peace - Manju Srivastava

         स्वतंत्रता एक ऐसी चीज़ है जो इस सृष्टि पर जन्में हर एक जीव जन्तु , प्राणी और

 यहां तक कि पेड़ पौधों के लिए भी अति आवश्यक है l स्वतंत्रता के बिना उनका पूर्ण

 विकास संभव नहीं  है l

       स्वतंत्रता का अर्थ केवल अपनी ज़जीरों को उतार देना नहीं होता , बल्कि इस तरह

 से जीना है कि औरों का भी सम्मान बढ़े और वे भी स्वतंत्र हो l

       एक व्यक्ति की स्वतंत्रता वहीं तक उचित होती है जहां से दूसरे व्यक्ति की शांति भंग

 न हो और वह भी अपने जीवन का विकास कर सके l

      शांति को स्वतंत्रता से अलग किया ही नहीं जा सकता क्योंकि कोई भी तब तक शांति

 से नहीं रह सकता जब तक वह स्वतंत्र न हो l

     स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है जिसे सब को मिलना चाहिए l

     हम बाहरी दुनिया में शांति नहीं पा सकते है l  हमें अपने अंदर ही शांति को तलाशना

 है l मन शांत होगा तो विचार भी सकारात्मक होगें l

Manju Srivastava
The Doon Girls' School, Dehradun 

Blog Archive